जागता झारखंड दुमका ब्यूरो दुमका : झारखंड प्रदेश जल सहिया यूनियन, जिला दुमका के बैनर तले मंगलवार को जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा और जिला सचिव माशैला मुर्मू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जल सहिया कर्मियों ने जिला मुख्यालय में रैली निकालकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया। रैली में शामिल जल सहियाओं ने विभागीय मनमानी और लंबित मानदेय भुगतान में हो रही देरी को लेकर जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम में यूनियन के प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि — "राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल सहियाओं के हित में संवेदनशील हैं, मानदेय राशि दो माह पूर्व ही भेजी जा चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारियों और बाबुओं की मनमानी के कारण यह राशि अब तक खातों में नहीं पहुंच पाई है, जो बेहद दुखद है।"
जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि जल सहिया अपने अधिकार और हक़ के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने सरकार की मंशा पर भरोसा जताते हुए कहा कि असली समस्या विभागीय स्तर पर है।जिला सचिव माशैला मुर्मू ने रैली में मौजूद सहियाओं से संगठन से मजबूत होकर जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने कहा — "मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती हूं कि समान काम समान वेतन लागू किया जाए।"रैली में शामिल जल सहियाओं ने बाजार परिक्रमा करते हुए "बाबा साहेब अमर रहे", "सिद्धू-कानू अमर रहे", "वीर शिबू अमर रहे" जैसे नारे लगाए।
यूनियन की प्रमुख मांगें :
लंबित बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान दुर्गा पूजा से पहले किया जाए।
"समान काम समान वेतन" लागू कर मानदेय ₹18,000 प्रतिमाह किया जाए।
सभी जल सहियाओं को बीमा योजना से जोड़ा जाए।
रैली के समापन पर यूनियन की ओर से जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान करिश्मा देवी, आरती देवी, सुनीता मरांडी, मीरा देवी, मंजू देवी समेत बड़ी संख्या में जल सहिया मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें